जब एक आदमी की मर्दानगी को ठेस पहुँचती है, तब वो गुस्से और हिंसा के ज़रिये खुद को व्यक्त करता है। इसी कारण अमन ने नैना को नीचा महसूस कराया क्योंकि उसने नैना के "न" को अपनी मर्दानगी पर हमला समझा। इस गलती को मान कर और भविष्य में ऐसा दुबारा न करने के आश्वासन से ये रिश्ता मज़बूत हो सकता है। क्या नैना से माफ़ी मांग कर अमन अपनी मर्दानगी पर समझौता कर रहा है ?