• रिश्तों में अस्वीकृति किसी की मर्दानगी पर हमला नहीं है।  जब लड़को की मर्दानगी पर  ठेस पहुँचती है तो वे अक्सर हिंसा का इस्तमाल करना जायज़ समझते है, इस दौरान  वे अपने दोस्तों या परिवार वालो से बात करना जरूरी नहीं समझते है और न ही वे प्रोफेशनल मदद मांगते है।  आपने आप को चोट पहुंचा कर अमन, नैना का प्यार नहीं जीत सकता।  यह एक तरीके की भावनातमक हिंसा है और इससे नैना के मानसिक स्वस्थ पर बुरा असर  पड़ेगा ।  इस से अमन के  शारीरिक स्वस्थ परभी  बुरा असर पडेगा।  क्या अपनी या दूसरों  की सुरक्षा को जोखिम में डालना मर्दानगी  की निशानी है ?