मोहित समझता है की उसने रुचि के साथ बुरा व्यवहार करके कुछ ग़लत किया है, लेकिन वह इसका कारण नहीं समझ पाता। इसलिए वो रुचि के पास जाता है ताकि वह उसके नज़रिये से इस स्थिति को समझ सके। हालांकि इन सब के बीच यह भी संभव है कि रुचि मोहित से ना मिलता चाहे और उसकी उपस्थिति से वह बेचैन/व्याकुल हो जाए। और रूचि चाहे तो मोहित से बिलकुल बात न करे।